Breaking News

कलम के सिपाहियों ने छेड़ी दूषित वातावरण के खिलाफ जंग

कानपुर 16 जनवरी 2016 (मो0 नदीम). आज की तेज़ रफ़्तार और हाईटेक जिंदगी के चलते हमारे देश के शुद्ध वातावरण और पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई करने के लिये हम अपने घर के दरवाज़े एक वृक्ष लगाकर इसकी पहल कर सकते हैं यह कहना है कानपुर के एसपी ट्रैफिक सर्वानन्‍द यादव का।
श्री यादव ने आज आल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा), आल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आमजा) और यूपी मीडिया क्लब द्वारा चलाये जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के तहत अपने कार्यालय में अशोक और नीम के वृक्ष लगा कर अभियान को आगे बढ़ाया। दूषित वातावरण से हो रहे पर्यावरण के नुकसान की भरपाई हेतु आज यातायात पुलिस लाइन के अतिरिक्‍त रेल बाजार थाने में थानाध्‍यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने भी वृक्ष लगाकर वृक्ष गंगा अभियान को मजबूती प्रदान की।
इस अवसर पर आल इण्डिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता तारिक आजमी, संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश संरक्षक और कानपुर प्रेस क्‍लब के महामंत्री अवनीश दीक्षित, प्रदेश प्रवक्‍ता नीरज तिवारी, जिला संरक्षक इब्‍ने हसन जैदी, आमजा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आलोक कुमार और यूपी मीडिया क्‍लब के जिलाध्‍यक्ष उमेश शर्मा आदि वक्‍ताओं ने कहा विकास की वजह से हमारे पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई हम वृक्ष लगाकर ही कर सकते हैं और केवल वृक्ष लगाना ही काफी नहीं है बल्कि उन वृक्षों की बेहतर देखभाल भी जरुरी है। अगर अभी से हमने पर्यावरण के नुकसान की पूर्ति नहीं क़ी तो आने वाले समय में सारी मानव जाति को इसका खामियाज़ा भुगतना होगा। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर दायरा के संपादक अभिषेक त्रिपाठी, तस्वीर आजकल के संपादक राजेन्द्र सिंह, उपसंपादक सौरभ सिंह, वर्तमान के सम्‍पादक सुधीर बाजपेई, दाता संदेश के सम्‍पादक अन्‍जनी बाजपेई, रूपेश अग्निहोत्री, नीरज लोहिया, मुकेश, मोनू वर्मा, महेश प्रताप सिंह, आशीष त्रिपाठी, मो0 नदीम, अनुज तिवारी, निजामुद्दीन, राम जी, अंकुर सिंह, दिग्विजय सिंह, नितिन, सौरभ, मो0 शरीफ, पप्पू यादव, मोहित गुप्ता, सलमान रजा, नितेश राठौर, रोहित कुमार, आलोक जादौन, आशीष विश्‍वकर्मा, मो मोमिन, सहित आदि पत्रकार बंधु मौके पर मौजूद थे।