Breaking News

कुछ बोलूंगा तो आडवाणी शर्मिंदा होंगे : राम जेठमलानी

नई दिल्ली 04 जनवरी 2016 (IMNB). पार्टी विरोधी बयानबाजी पर भाजपा से निष्कासित हो चुके प्रख्यात वकील और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने कहा कि वह भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी के बारे में कुछ बोलकर उन्हें लजाना नहीं चाहते हैं। वह उनके बारे में बहुत कुछ कहना चाहते हैं, पर वह खुद को ऐसा करने से रोक रहे हैं।
दलाईलामा के जन्मदिन समारोह में भाषण दे रहे जेठमलानी ने सोमवार को कहा कि वह देख सकते हैं कि उनके मित्र एलके आडवाणी आ चुके हैं। मुझे उनके बारे में बहुत कुछ कहना है। लेकिन मैं उन्हें शर्मिदा होने से बचा लूंगा। इसके बाद इस कार्यक्रम में देर से शामिल हुए आडवाणी ने जेठमलानी के बाद भाषण दिया और मंच से उतरने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि वह उनकी लजाने वाली बातें सुनना चाहते हैं। आडवाणी ने कहा, 'अगर मेरे मित्र राम कुछ शर्मसार करने वाला कहना चाहते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं है।' उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती वाजपेयी सरकार में राम जेठमलानी कानून मंत्री थे और आडवाणी उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे।