Breaking News

नेशनल हेराल्ड पर दोनों सदनों में हंगामा

नई दिल्ली 08 दिसंबर 2015 (IMNB). नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत में आज सुनवाई टल गयी लेकिन संसद के दोनों सदनों में उसकी गूंज सुनाई दी। कांग्रेस सांसदों ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड का मामला पूरी तरह से राजनीतिक है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक दुश्‍मनी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बदनाम कर रही है। संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार संविधान के तहत काम कर रही है किसी को डरने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आखिर क्या हो गया है कि वो सदन को नहीं चलने दे रही है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला अदालत में है सरकार का इस मुद्दे से लेना देना नहीं है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कौन गुनहगार है या पाक साफ इसका फैसला अदालत को करना है। कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। भाजपा की निर्मला सीतारमण ने कहा कि सोनिया जी के बयान पर आश्चर्य होता है उनका बयान पूरी तरह से गलत है, कोर्ट में चल रहे मामलों को फैसला मीडिया के हाथ में नहीं है।