Breaking News

शाहजहाँपुर - गांव प्रधान चुनने के लिए दिखा उत्‍साह, महिलाओं ने की जमकर वोटिंग

शाहजहाँपुर 29 नवंबर 2015 (शाहजहाँपुर ब्यूरो). प्रथम चरण के चुनाव में चार ब्लाकों में 76.56 फीसदी मतदान हुआ। गांव का प्रधान चुनने के लिए उत्‍साह इतना था कि सिंधौली के गरहा गांव में रात पौने आठ बजे तक मतदान हुआ। कुल 76.56 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सबसे ज्यादा 78.99 फीसदी मतदान खुटार ब्लाक में हुआ जबकि सबसे कम 74 फीसदी मतदान बंडा ब्लाक में हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ चारो ब्लाँकों में मतदान शांति पूर्ण रहा। जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव की भांति इस बार भी गांवों के बूथों पर नाबालिग वोटर नजर आये। लेकिन इस बार पहले से ही सतर्क पुलिस टीमों ने ऐसे संदिग्ध वोटरों को कतार से अलग हटाया और उन्हें हिरासत में लेकर मतदान खत्म होने तक थाने में बिठाये रखा। मतदान के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांवों और बूथों पर डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी बबलू कुमार ने एकाधिक बार दौरा किया। दोनों ही अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया शांति पूर्ण संपन्न होने का दावा किया ।