Breaking News

कानपुर - मकान को लेकर पनकी में हुआ दो पक्षों में विवाद

कानपुर 17 नवम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में आज एक मकान पर कब्‍जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर खुद को मकान के अन्दर बन्द करके बाहर से ताला लगाने का आरोप लगाया और जम कर हंगामा किया। विवाद बढने पर पनकी पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गयी और समझौता करवाया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पनकी के मकान नम्‍बर 350 ई ब्लॉक में मंगली प्रसाद वर्मा की पूरी फैमली रहती है। उनका आरोप है कि प्रमोद मिश्रा ने 20-25 दबंग लोगों के साथ मिलकर उस मकान में जबरदस्ती उनकी पूरी फैमली को अन्दर बन्द करके ताला लगा दिया और कहा कि इस मकान की मैंने 50 लाख रुपये में लिखा पढ़ी कराई है। पीड़ित ने 100 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पनकी पुलिस ने वहां पहुंच कर ताला खुलवाया और दोनों पक्षों को थाने ले गए। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि यह मकान विवादित है जिसका मुकदमा संख्या 2036/15 कोर्ट में चल रहा है। एसओ ने दोनों पक्षों को हिदायत दी कि अदालत के फैसले का इन्‍तजार करें एवं आपस में लड़ाई न करें। पुलिस ने विवादित मकान में एक ताला लगाकर उसकी एक-एक चाबी दोनों पक्षों को दिलवा दी गयी ताकि कोई विवाद न हो।