Breaking News

बिजनेस के लिए बेहतर माहौल बनाने को प्रतिबद्ध : मोदी

नई दिल्‍ली 06 अक्टूबर 2015 (IMNB). पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में नेसकॉम द्वारा आयोजित इंडो जर्मन समिट में कहा कि वह देश में बिजनेस और इंडस्ट्री के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए उनकी सरकार त्वरित गति से इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अनुमति और क्लीयरेंस दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने निवेशकों की लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है, जीएसटी 2016 में लागू कर दिया जाएगा। पीएम ने कहा कि वैश्विक नरमी के इस दौर में भारत निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य है। उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय नीति तैयार की जा रही है, यह प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी होगी। वहीं, जर्मन चांसलर ने भारतीय उद्योगपतियों से जर्मनी में निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जर्मनी में निवेश के लिए भारतीय निवेशकों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में विकास को लेकर डिजिटलाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में लगभग 170 कंपनियां हैं। ये तथ्य दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों का प्रमाण है। पीएम नरेंद्र मोदी और तीन दिवसीय दौरे पर भारत आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल मंगलवार को बेंगलुरु में बॉश इंडिया के कार्यालय पहुंचे थे। इससे पूर्व कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ भाजपा के कई नेताओं ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वहीं, मर्केल सोमवार रात ही बेंगलुरु पहुंच गई थीं।