Breaking News

कानपुर - शहीद पत्रकार हेमन्‍त के नाम पर किया वृक्षारोपण

कानपुर 4 अक्‍टूबर 2015. ऑल इण्डिया रिर्पोटर एसोसिएशन (आइरा) और आल मीडिया जर्नलिस्‍ट एसोसिएशन (आमजा) के संयुक्‍त तत्‍वाधान में आज नारायणी देवी स्‍कूल तातियागंज में एक बैठक का आयोजन किया गया। संस्‍था के सदस्‍यों ने चंदौली जिले में कल हुयी पत्रकार की हत्‍या की घोर निन्‍दा की और हत्‍यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। संस्‍था के पदाधिकारियों ने शहीद पत्रकार के नाम पर एक वृक्ष भी लगाया।

आइरा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पुनीत निगम ने अपने वक्‍तव्‍य में कहा कि समय के साथ लोग कल शहीद हुये पत्रकार हेमन्‍त सिंह यादव को भूल जायेंगे पर उनके नाम पर लगाया गया यह अशोक का वृक्ष सालों साल तक उनकी याद दिलाता रहेगा और पर्यावरण की उसी प्रकार रक्षा करेगा जैसे पत्रकार लोकतंत्र की रक्षा करते हैं। उन्‍होंने प्रदेश सरकार से शहीद पत्रकार के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा देने और परिवार के किसी सदस्‍य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की। आमजा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मृतक पत्रकार की शहादत व्‍यर्थ नहीं जाने दी जायेगी उसके हत्‍यारों को कडी से कडी सजा दिलवाने के लिये उनकी संस्‍था पूरा प्रयास करेगी। उन्‍होंने कहा कि अब वक्‍त आ गया है कि पत्रकारों को आपसी भेदभाव भूल कर एक हो जाना पडेगा तभी इन असामाजिक तत्‍वों से मुकाबला सम्‍भव हो पायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से पुनीत निगम, आलोक कुमार, योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, अभिषेक त्रिपाठी, डा0 विपिन कुमार शुक्‍ला, शीलू शुक्‍ला, मनीष मिश्रा, शैलेन्‍द्र दीक्षित, महेश प्रताप सिंह, निखिल शुक्‍ला, प्रदीप कुमार शिवहरे, अनुज तिवारी, आशीष त्रिपाठी, अंकुर चतुर्वेदी, मोहम्‍मद नदीम, विकास अवस्‍थी, सौरभ कुमार, शिवराज साहू, योगेश गौतम आदि लोग उपस्थित थे।