Breaking News

दादरी घटना पर पीएम दुखी, बोले - केंद्र सरकार की भूमिका नहीं

नई दिल्ली 14 अक्टूबर 2015 (IMNB). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादरी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस नाक है। एक साक्षात्कार में मोदी ने पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के कार्यक्रम को रद किए जाने पर भी अफसोस जताया। पीएम मोदी ने कहा कि यह घटना दुखद है लेकिन इसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ऐसी किसी भी घटना का समर्थन नहीं करती। पीएम ने कहा हम छद्म धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ हैं। इस दौरान पीएम ने सुधींद्र कुलकर्णी की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसे सही नहीं ठहराया जा सकता। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष सांप्रदायिक कार्ड खेलकर समाज को बांटने का काम कर रहा है। ग्रेेटर नोएडा के दादरी गांव में गोमांस खाने के शक में गांववालों ने एक शख्स को बुरी तरह से पीटा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी।