Breaking News

शाहजहांपुर - जिला केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन ने किया ऐलान, 14 अक्‍टूबर को दवा बाज़ार बंद ।

शाहजहांपुर  12 अक्टूबर 2015 (अमित बाजपेई). जिला केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन नरेश गुप्ता ने आज कहा कि भारत सरकार के नए कानून ई फार्मेसी आॅन लाइन दवा बाजार व फार्मासिस्ट की अनिवार्यता व खुदरा दवा दुकानों के ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण से दवा कारोबारियों के सामने संकट खड़ा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में 14 अक्टूबर को जिले में दवा कारोबार पूरी तरह बन्द रहेगा।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गुप्ता ने कहा कि दोनों कानूनों को लागू नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए आर-पार की लडाई लडी जायेगी क्योंकि हमारे साथ अखिल भारतीय संस्था है। संतोष वर्मा व इन्द्रजीत सिंह ने आनलाइन बिक्री के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुये दवा व्यापारियों से सहयोग मांगा। इस कार्यक्रम में प्रेम सेठी, रमेश शुक्ला, अशोक सक्सेना, मनीष धमन, नरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।