Breaking News

सऊदी अरब : मक्का में भगदड़, मरने वालों की संख्या 310 पहुंची 450 से ज्यादा लोग घायल

नई दिल्ली 24 सितंबर 2015 (IMNB). सऊदी अरब की मक्का मस्जिद के पास मीना में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. बकरीद के दौरान यहां शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदाएगी के बीच भगगड़ मच गई, जिसमें कम से कम 310 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 400 लोगों के घायल होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक, हज के दौरान शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदायगी के दौरान करीब 12 से 15 लाख लोग एक साथ जमा होते हैं. इस दौरान सात बार पत्थर मारने की परंपरा है. बताया जाता है कि इसी दौरान भगदड़ मच गई और यह बड़ा हादसा हो गया. हादसा मक्का मस्जिद के पास मीना में हुआ. इससे पहले 12 सितंबर को मक्का में ही मुख्य मस्जिद अल हरम में क्रेन गिर गई थी जिसमें दो भारतीय समेत 107 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 238 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.