Breaking News

सेना का खुलासा - 325 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार

श्रीनगर 23 सितंबर 2015 (IMNB). पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हिस्सों में करीब 1150 आतंकी तकरीबन 17 प्रशिक्षण शिविरों में हैं तथा करीब 325 आतंकी नियंत्रण रेखा के करीब घुसपैठ की फिराक में हैं।

श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के एक जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने पत्रकारों को बताया कि हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार मानसेहरा और मुजफ्फराबाद में 4-4 कैंप हैं। मानसेहरा पाकिस्तान में है। इन शिविरों में आतंकियों की कुल संख्या 1000 से 1150 के बीच है। नियंत्रण रेखा के पास 23 जगहों से 315 से 325 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। इन स्थानों पर आतंकवादियों की संख्या बढ़ गई है क्योंकि वे (नियंत्रण रेखा) पार करने में असमर्थ हैं। सैन्य कमांडर ने जानकारी दी की जब भी उन्होंने घुसपैठ की कोशिश की, उसकी इस नापाक कोशिश में उसे असफल कर दिया गया है या आतंकवादियों को निस्तोनाबूत कर दिया गया है।