Breaking News

व्यापम घोटला : सीबीआई ने MP और UP में 40 जगह मारे छापे

नई दिल्ली 24 सितंबर 2015 (IMNB). मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले में सीबीआई ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चालीस स्थानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई एक साथ की गई है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने गुरुवार की सुबह एक साथ दोनों राज्यों के अलग अलग शहरों में छापे मारे. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज और लोगों की तलाश कर रही है.
इसके साथ ही अब तक पकड़े जा चुके कुछ अहम आरोपियों से पूछताछ के आधार जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनको भी तलाश किया जा रहा है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सरकारी महकमों में भर्ती के नाम पर यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है. जिसमें सरकार के कई आला अधिकारी और बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. इस मामले में अब तक सैंकडो लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. यहां तक कि इस मामले से जुडे कई लोगों की संदिग्ध मौत भी हुई है.