Breaking News

वीरभद्र के ख़िलाफ़ CBI की एफआईआर, दिल्‍ली और हिमाचल में 11 जगह छापेमारी

नई दिल्ली 26 सितंबर 2015 (IMNB). भ्रष्टाचार के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने उनके परिवार के कुछ और सदस्यों के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की है। इस सिलसिले में सीबीआई की टीम आज दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के 11 जगहों पर छापेमारी कर रही है।

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सीबीआई की कार्रवाई पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि जब ये मामला ट्रिब्यूनल और दिल्ली हाइकोर्ट में विचाराधीन है तो फिर सीबीआई छापेमारी कैसे कर सकती है?