Breaking News

लखनऊ - मुख्य मंत्री ने डा॰ ओमप्रकाश मिश्र को विद्याभूषण सम्मान से अलंकृत किया

लखनऊ 16 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). हिन्दी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शोध एवं अनुसन्धान के प्रति समर्पित मानविकी विषयों में उत्कृष्ट लेखन के लिए डा॰ ओम प्रकाश मिश्र को 'विद्या भूषण सम्मान' से अलंकृत किया गया।

 विद्याभूषण सम्मान से अलंकृत डा॰ ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि उनका जन्म 25 जुलाई 1939 को हरदोई जनपद के सधई बेहटा ग्राम में हुआ था। उनकी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा क्रमशः गाँव व हरदोई में हुई। उन्होंने स्नातक व परास्नातक की शिक्षा कानपुर के वी.एस.एस.डी. कॉलेज से प्राप्त की। श्री मिश्र को डी.लिट.(अर्थशास्त्र) उपाधि से 1994 में विभूषित किया गया। वे 10 वर्ष प्रवक्ता, 9 वर्ष रीडर और 20 वर्ष परास्नातक कॉलेज के प्राचार्य रहे । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्यविद्यालय में सीनेट, कोर्ट और कार्यपरिषद के सदस्य एवं आर.डी.सी. के संयोजक तथा कला संकाय के अधिष्ठाता भी रहे।अर्थशास्त्र में श्री मिश्र की 5 पुस्तकें और साहित्य में भी 5 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। सभी स्तरीय पत्रिकाओं में उनके अर्थशस्त्र व हिन्दी विषयक लेख समय समय पर प्रकाशित होते रहते हैं। चार शोधार्थियों ने उनके निर्देशन में अर्थशास्त्र में पीएच.डी. डिग्री प्राप्त की। विदेश जाने के निमंत्रण भी उन्हें मिले किन्तु देश की बौद्धिक सेवा करना ही उन्हें बेहतर लगा।