Breaking News

BSF के काफिले पर हमला, दो जवानों की मौत, एक आतंकी जिंदा गिरफ्तार

जम्मू 05 अगस्त 2015 (IMNB). जम्मू कश्मीर में उधमपुर के पास जम्मू श्रीनगर हाईवे पर सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में BSF के दो जवानों की मौत हो गयी और आठ जवान घायल हुए हैं। BSF की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उधमपुर हमले के बाद बताया कि आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए तीन लोगों को रिहा करा लिया गया जबकि एक आतंकी जिंदा पकड़ लिया गया है।
बताया जा रहा है कि बंधक बनाए गए लोग ग्राम रक्षा समिति के थे और उन्होंने ही इस चरमपंथी को जिंदा पकड़ लिया। इससे पहले मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुला लिया गया है। यह घटना उधमपुर से 10 किलोमीटर के फासले पर सिमरौली में हुई। जम्मू-श्रीगर हाईवे के इस हिस्से में आतंकवादियों के हमले की घटनाएं कम ही हुई हैं। इसलिए सुरक्षा बलों के लिहाज से इसे परेशानी का सबब माना जा रहा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर ट्वीट किया है, 'नैशनल हाईवे के इस हिस्से पर हमले की घटना लंबे समय के बाद हुई है। यह इलाका चरमपंथ से मुक्त माना जाता है। ऐसा होना चिंता की बात है।'