Breaking News

कानपुर - नियमित होने पर संविदा कर्मियों ने बांटी मिठाई

कानपुर 9 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). संविदा कर्मियों को नियमित किये जाने के उ०प्र० सरकार के आदेश की खुशी में आज केस्को के परेड बिजलीघर में केस्को संविदा कर्मियों द्वारा मिठाईयों का वितरण किया गया। उ०प्र०सरकार द्वारा 1996 तक के संविदा कर्मियों व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किये जाने के फैसले की खुशी, कर्मचारियों ने मिठाईयां बाँटकर जाहिर की।

इस मौके पर केस्को संविदा कर्मियों के अध्यक्ष दिनेश सिंह भोले ने कहा कि उ०प्र० सरकार को चाहिऐ था कि वो सभी संविदा कर्मियों व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करे क्योंकि वर्षों से इन संविदा कर्मियों का उत्पीडन केस्को के ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है। दिनेश सिंह भोले ने यह भी बताया कि केस्को के सभी संविदा कर्मी, नियमितीकरण व सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दिऐ जाने का केस मा० उच्च न्यायालय में दाखिल करने जा रहे हैं। जिसकी मीटिंग हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं व केस्को संविदा कर्मियों के साथ काकादेव के पकवान रेस्टोरेन्ट में 18 अगस्त को होगी। इस मौके पर शम्भू सिंह, अमित रावत, राजकुमार पाण्डे, राजेश, नीरज, अतुल सहित कई सरकारी कर्मचारी व संविदा कर्मी मौजूद रहे।