Breaking News

स्व नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के नाम पर ग्राम विकास योजना संचालित होगी - अरविन्द सिंह गोप

लखनऊ 31 अगस्‍त 2015 (मोहम्मद शाहरुख). आल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक विचार गोष्‍ठी में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा की माननीय अखिलेश जी के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों, पिछडों व गरीबाें का भरपूर विकास किया जा रहा है। उन्होंने आश्‍वासन दिया कि शीघ्र ही स्व नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के नाम पर एक ग्राम्य विकास योजना प्रदेश में संचालित होगी।

खण्ड विकास अधिकारी सेवा संगठन बाराबंकी के पूर्व अध्यक्ष स्व श्री नरेश चन्द्र श्रीवास्तव की नौवीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री गोप ने कहा की प्रदेश का किसान व गरीब काम करके वापस आये तो उसके सर के ऊपर छत मुहैया कराने के लिए लोहिया आवास योजना पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है। जिसका बजट ३ लाख से भी अधिक है। असाध्य रोगों से पिडित किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए भटकने नहीं दिया जायेगा इसके लिए प्रदेश के सभी विधायकों को २५ लाख रूपये सहायता देने के निर्देश दिए गये हैं। माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में पूर्व अध्यक्ष खण्ड विकास अधिकारी सेवा संगठन बाराबंकी स्व श्री नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुछ लोग एक दिन में १०० दिनों का कार्य कर डालने की सोच रखते है, स्व श्रीवास्तव जी ने प्रदेश के गोरखपुर, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद व बाराबंकी में जो अमूल्य सेवा की है, वही उनकी पहचान बन गयी। 
 
श्री गोप जी ने कहा कि अपने कार्यो व विचारों के द्वारा उनकी सकारात्मक सोच आज भी हम सब के बीच है। अंत में ग्राम्य विकास मंत्री ने कार्यक्रम के आयोजक एवं आल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के समन्वयक श्री अरविन्द विद्रोही के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्व नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के नाम पर एक ग्राम्य विकास योजना प्रदेश में संचालित करने की घोषणा की। आल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राश्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री अरविन्द विद्रोही, डॉ रीतेश मिश्र, डॉ आर बी यादव, डॉ विनोद, आशुतोष श्रीवास्तव, ह्रदेश श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार, मनोज उपाध्याय, सुधीर, अमित आदि ने भी लोगों को संम्बोधित किया। 

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी अरविन्द यादव, आशीष सिंह राजा (युवा समाजवादी नेता), फ्रैंक हजूर (संपादक, सोशलिस्ट फैक्टर), धीरेन्द्र वर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष, सहकारी बैंक), दानिश सिद्दीकी (प्रदेश सचिव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिग्रेड सपा), डॉ. इमरान इदरिस (कानपुर), डॉ. लाल जी निर्मल, अजीत प्रताप सिंह (युवा नेता सपा, जौनपुर), अनीश राजा (पूर्व राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष, लोहिया वाहिनी), प्रदीप शर्मा, पुनीत निगम (आईरा, राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष), योगेन्द्र अग्निहोत्री (एडवोकेट), राम सिंह बाल्मीकि (सदस्य - प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना) उमा कान्त यादव, विद्या सागर यादव, अमर प्रताप सिंह यादव (संयोजक टीम शिवपाल सिंह यादव), और पूर्व छात्र नेता केकेसी श्री आतिश मिश्र जी ने भाग लिया। इस अवसर पर किसान यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह, अमर जीत सिंह, जे. पी. मिश्र एवं अधिवक्ता श्री विजय अस्थाना जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अखण्ड प्रताप सिंह शाही जी ने किया।