Breaking News

पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न अब्दुल कलाम का निधन, शिलांग में पडा दिल का दौरा

नई दिल्ली 27 जुलाई 2015(तारिक आज़मी). पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का शिलांग में आज निधन हो गया। आईआईएम के कार्यक्रम में हिस्सा लेने शिलांग गए कलाम की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल अधिकारियों के हवाले से सूचना प्राप्‍त हुयी है कि आज सोमवार शाम को उनका देहांत हो गया।
मिसाइल मैन के नाम से मशहूर अब्दुल कलाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एक कॉन्फ्रेंस में हिस्साल लेने के लिए शिलांग आए हुए थे। अस्पताल के सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्हें मृत लाया गया था। जानकार सूत्रों का कहना है कि IIM में लेक्चर देते वक्त दिल का दौरा पड़ने से वह गिर गए थे। वह 84 साल के थे।अपनी मौत से करीब 9 घंटे पहले ही उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह शिलॉन्ग आईआईएम में लेक्चर के लिए जा रहे हैं।