Breaking News

आतंकी हमला - पीएम मोदी ने वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ की आपात बैठक

नई दिल्ली 27 जुलाई 2015 (IMNB). पंजाब में हुये आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ साथियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। इसमें अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर, वेंकैया नायडू शामिल थे। बैठक में गृह सचिव एल सी गोयल भी मौजूद थे। बैठक में जाने से पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि घटनास्थल के लिए सेना की स्पेशल फोर्स गुरदासपुर पहुंचकर अपना काम शुरू कर चुकी है।
वहीं पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम ऐसी स्थितियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं और इस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। उधर, आतंकी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय में भी उच्च अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें रॉ और आइबी के चीफ भी शामिल हुए। बैठक में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव ए सी गोयल उपस्थित थे। इस दौरान आतंकी हमले के साथ-साथ देश भर की सुरक्षा की समीक्षा की गई। दूसरी ओर, भोपाल में मौजूद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से फोन पर गुरदासपुर की घटना को लेकर चर्चा की। इस बारे में गृहमंत्री ने गृह सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी बात की। गृह मंत्रालय स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है। राजनाथ ने कहा कि मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा। ऑपरेशन जारी है और जल्द ही इसे हम पूरा कर लेंगे। अभी ज्यादा कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी डीके पाठक से भी बात की और आतंकी हमले के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा पर कड़ी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर के कठुआ के रास्ते पंजाब में घुसे हैं। सभी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी बताए जा रहे हैं।