Breaking News

कानपुर - तय मानकों की अनदेखी करके बन रहे हैं फ्लैट, कभी भी हो सकती है अनहोनी

कानपुर 16 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी के शताब्दी नगर में इन दिनों केडीए के द्वारा स्वीकृत फ्लैटों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें "सुनील हाइटेक" द्वारा कराए जा फ्लैटों के निर्माण कार्य में मानकों के विपरीत कार्य करने की सूचना पर कल एक टीवी चैनल की टीम ने शताब्दी नगर पहुंचकर छानबीन की। सूचना सच पायी जाने पर पत्रकारों ने जब वहां सुनील हाइटेक के अस्‍थाई आफिस में जानकारी करनी चाही तो मौजूद सभी कर्मचारियों ने गोलमोल से जवाब दिए।
जब वहां के प्रोजेक्ट मैनेजर से एक पत्रकार ने बात करी तो वह जानकारी देने में आना कानी करने लगे तथा वहाँ से तुरंत निकल गए। यही नहीं जब इस अनियमितता के संदर्भ में चैनल के पत्रकार केडीए में संबन्धित अधिकारियों से जानकारी करने पहुंचे तो सभी सम्‍बन्धित अधिकारियों ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया। जब इस घटना के संबंध में जानकारी के लिए केडीए  की वी०सी० जयश्री भोज जी का सी०यू०जी० नम्बर मिलाया गया तो उनका भी नम्बर नहीं उठा।  अब सवाल ये उठता है कि आये दिन आम जनता को परेशान करने वाली केडीए की जांच टीम आखिर कहां  गायब है उसको ये गडबडी क्‍यों नहीं दिखती है। अगर ऐसे ही मानकों के विपरीत अनियमितता के साथ फ्लैटों का निर्माण कार्य चलता रहा तो क्या भविष्य में वहाँ आकर रहने वालों के साथ कोई बड़ी घटना या अनहोनी नहीं होगी, इसकी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही आखिर किसकी होगी।