Breaking News

पंजाब - आतंकी हमले में गुरदासपुर के एसपी सहित 14 की मौत, सेना का ऑपरेशन जारी

गुरदासपुर 27 जुलाई 2015 (IMNB). मुंबई पर 26/11 के हमले के बाद आज गुरदासपुर में आतंकियों ने फिर एक बड़ा हमला किया। माना जा रहा है कि कठुआ के रास्ते सेना की वर्दी में आए लश्कर के आतंकियाें ने एक ढाबा मालिक की कार छीन ली और उस पर सवार होकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दीनानगर थाने में घुस गए। इस आतंकी हमले में गुरदासपुर के एसपी [D] बलजीत सिंह शहीद हो गए।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बलजीत सिहं के सिर में गोली लगी थी। हमले में दो आतंकियों सहित 14 लोग मारे गए हैं। आतंकियाें के रास्ते में जो भी आया उसे गोली मार दी। इससे पहले आतंकियाें ने कटरा जा रही एक बस पर भी गोली चलाई जिसमें एक आदमी मारा गया और सात घायल हो गए। आर्मी के स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। करीब तीन घंटे से ज्यादा चली गोलीबारी में अब तक 8 पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। इनमें एक आतंकी भी शामिल है। पूरी जम्मू सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।हमले की गंभीरता को देखते हुए जहां देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गय है वहीं एनएसजी कमांडो भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर दिल्ली में गृहमंत्रालय ने एक आपात बैठक बुलाई जिसमें एनआईए, आईबी, रॉ और एनएसए के अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बैठक के बाद बताया कि मुठभेड़ जारी है और उनकी जानकारी के मुताबिक थाने में कोई बंधक नहीं है।