Breaking News

शाहजहांपुर - बैंक से त्रस्‍त युवक ने जन धन योजना का खाता किया बन्द

शाहजहांपुर 23 जुलाई 2015 (अमित बाजपेई). शाहजहांपुर के अल्हागंज की बैंक आफ बडौदा शाखा के कर्मचारी प्रधानमंत्री मोदी जी की बहुप्रचारित जन धन योजना में पलीता लगाने में जुटे हैं। ये जनता को इतना परेशान कर रहे हैं कि आजि़ज आ कर लोग बैंक से खाता बन्‍द करा रहे हैं। उस पर आलम ये कि कई बार शिकायतें करने के बाद भी अधिकारी इन पर कार्यवाही करने से कतराते हैं।
मोहल्ला पीरगंज निवासी अमित ने बताया कि उसका खाता जन धन योजना के तहत खोला गया था। पर पहले खाता खोलने और बाद में एटीएम पिन देने में बैंक मैनेजर उमेश भारती ने अमित को इतना दौडाया कि परेशान हो कर उसने खाता ही बन्‍द कर दिया। अमित ने पत्रकारों को बताया कि जब वो खाता खुलवाने के लिए बैंक गया तो उसे बताया गया कि जन धन योजना के तहत खाता ग्राहक सेवा केंद्र से खोले जाते हैं आप वहीं पर फार्म जमा करें । तो उसने फार्म ग्राहक सेवा केंद्र में जमा कर दिया और उसका खाता खोल दिया गया। पूरे दो महीने बाद उसे एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ लेकिन एटीएम का पिन कोड आज तक प्राप्त नहीं हुआ जिससे उसका योजना के तहत बीमा चालू हो सके। कई बार उसने बैंक में प्रार्थनापत्र भी दिये । लेकिन अभी तक कोई पिन प्राप्त नहीं कराया गया। उसका कहना है कि जब बैक से पैसा निकलने जाओ तो कहा जाता है कि जहां खाता खुलवाया हो वहीं पैसा मिलेगा और ग्राहक सेवा केंद्र अक्‍सर बन्‍द रहता है। बार बार चक्कर लगाने से परेशान होकर कल अमित ने अपना खाता बन्द कर दिया।