Breaking News

कानपुर - दक्षिण महोत्सव के कार्यक्रमों से दर्शक हुये मंत्रमुग्‍ध

कानपुर 2 जुलाई 2015. चित्रा ग्राउण्ड नौबस्ता में मनाये जा रहे दक्षिण कानपुर महोत्सव के पांचवे दिन छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना ,पापा की परी हूं, रोबोट डांस व फनी डांस आदि थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन कर पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्रा ने किया। प्रमुख अतिथियों में विधायक सतीश महाना, अनिल शुक्ला वारसी आदि थे ।
रेखा सचान ने सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण सुरेश कुमार सचान ने किया। प्राइमरी एवं सीनियर वर्ग के स्क्रीनिंग में सफल छात्र/ छात्राओं के कार्यक्रमों का स्‍टेज पर मंचन किया गया। महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों  के अलावा आकर्षक झूले, ब्रेक डांस, जादू डैगन आदि कई तरह के स्टाल लगे थे। कार्यक्रम में बनारस की साडियां, बरेली के फर्नीचर, कपडों की विभिन्न तरह की दुकानें एवं खाद्य सामग्री की दुकानें भी लगी थीं। विभिन्न तरह की प्रतियोगितायें जैसे खेल कूद, मेंहदी, रंगोली ,वादन गायन भी उल्‍लेखनीय रहीं। इस अवसर पर श्रीमती चित्रलेखा सचान, रेनू सचान, स्नेह सचान , डा0 ममता श्रीवास्तव, जनमेद सिंह, महेंद्र सचान, ब्रजेंद्र सिंह गौतम, सुरेश चंद्र पाल, सरिता गुलाटी, श्रीकान्त बाजपेई आदि लोग उपस्थित थे।