Breaking News

कानपुर - कार्यालय में घुस कर बदमाशों ने महिला पत्रकार का पर्स उडाया

कानपुर 1 जुलाई 2015. उत्‍तर प्रदेश में बदमाशों के हौंसले इन दिनों इतने बुलन्‍द हो चुके हैं कि वो अब समाचार पत्र के आफिस में घुस कर वारदात करने से भी नहीं घबराते हैं। बीती रात एक हिंदी दैनिक के कार्यालय में घुस कर बदमाशों ने महिला पत्रकार का पर्स चुरा लिया और फरार हो गये। घटना की सूचना तत्‍काल महिला ने आईजी महोदय के 1 नंबर भरोसे का पर दी।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार काकादेव थाना अंतर्गत गीतानगर स्थित हिन्‍दी दैनिक खुलासा का कार्यालय है। उसमें ब्‍यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत मधु कुशवाहा कल शाम करीब 7 बजे अपना कार्य कर रहीं थी तभी तकरीबन 20 वर्षीय युवक उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक किरायेदार के बारे में पूछने के बहाने से आया और जैसे ही महिला पत्रकार का ध्‍यान चूका वो उसका पर्स ले कर चम्‍पत हो गया। महिला पत्रकार ने तत्‍काल घटना की सूचना आईजी कानपुर के 1 नंबर भरोसे का पर दी। परन्‍तु वहां से थाने जाने और शिकायत दर्ज कराने को कहा गया जिस पर महिला पत्रकार आज थाना काकादेव गयी और थानाध्‍यक्ष की अनुपस्थिति में अपनी शिकायत डयूटी पर तैनात मुंशी महेश नारायन को दी, मुंशी द्वारा जांच होने के पश्‍चात रिर्पोट दर्ज करने की बात कह कर टरका दिया गया। खबर सोशल मीडिया पर वाइरल होने पर और कई पत्रकारों के हस्‍तक्षेप करने पर पुलिस एक्टिव हुयी और रिर्पोट दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्‍भ की गयी। विचारणीय है कि जब ये हाल एक पत्रकार का हो सकता है तो आम जनता को अपनी शिकायत दर्ज कराने को कितने पापड़ बेलने पडते होगें ये आप खुद ही समझ लीजिये।