Breaking News

मुंबई : डूबते जहाज से 20 लोगों को नेवी ने हेलीकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट

मुंबई, 22 जून 2015. भारतीय नौसेना ने मुंबई तट से दूर एक डूबते जहाज से खतरे और सहायता का संकेत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक दल के 20 सदस्यों को बचा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई बंदरगाह से 40 नॉटिकल मील और वसाई तट से 25 नॉटिकल मील दूर ‘जिंदल कामाक्षी’ नाम के जहाज ने आधी रात के समय खतरे और सहायता के लिए संकेत भेजा था।
जहाज में चालक दल के 20 सदस्य सवार थे। सूचना पाते ही एक सीकिंग हेलीकॉप्टर और एक सहायक जहाज को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। मुंबई और आसपास के क्षेत्र में खराब मौसम के बावजूद सोमवार सुबह 7.45 बजे हेलीकॉप्टर ने बचाव अभियान शुरू किया और जहाज के चालक दल को सुरक्षित निकालकर कोलाबा स्थित नौसेना शिविर आईएनएस शिकरा में ले आया। नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘समुद्र में काफी हलचल थी और दृश्यता मुश्किल से एक नॉटिकल मील ही थी।’’ हेलीकॉप्टर ने पहले चालक दल के 19 सदस्यों को डूबते जहाज से सुरक्षित निकाला और उसके बाद जहाज के कप्तान को भी जहाज से सुरक्षित निकाल लिया गया। 

(IMNB)