Breaking News

कानपुर - पत्रकार जागेन्द्र हत्याकांड के विरोध में प्रेस कलब ने राज्‍य मंत्री का पुतला फूंका

कानपुर 9 जून 2015. शाहजहाँपुर समाचार के एडमिन और स्‍वतन्‍त्र पत्रकार जागेन्द्र सिंह की पुलिस द्वारा की गई निर्मम हत्‍या को लेकर कानपुर प्रेस क्‍लब ने आज परेड चौराहे पर आरोपी कोतवाल श्रीप्रकाश राय एवं राज्‍य मंत्री राम मूर्ती सिंह का पुतला दहन किया, और मुख्‍यमंत्री को सम्‍बोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा। प्रेस क्‍लब के महामंत्री अवनीश दीक्षित ने कहा कि कानपुर प्रेस क्‍लब जागेंद्र सिंह की मृत्यु के आरोपियों की तत्‍काल गिरफ्तारी, उनकी बर्खास्‍तगी और मृतक के परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी व पचास लाख रूपये मुआवजा तत्‍काल प्रभाव से दिये जाने की मांग करता है।

श्री दीक्षित ने यह भी कहा कि दोषी सत्ता पक्ष के नेताओं को तत्काल पद मुक्त किया जाए और उनके खिलाफ उचित कानूनी कारवाई की जाए । बताते चलें कि शाहजहाँपुर के पत्रकार जागेंद्र सिंह को मंत्री के इशारे पर कोतवाल श्रीप्रकाश राय ने सिपाहियों के साथ मिलकर ज़िंदा जला दिया था और 7 जून को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। इस घटना के विरोध में पूरे प्रदेश के पत्रकार आक्रोशित हैं और दोषियों को सजा दिलाने हेतु एकजुट हो कर आंदोलन करने काे तैयार हैं। पत्रकारों के प्रबल विरोध के चलते शासन ने आज दोपहर 2 बजे आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 302, 504, 506 और 120-बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। कानपुर प्रेस क्‍लब द्वारा किये गये पुतला दहन में अध्‍यक्ष - सरस
बाजपेई, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष - हैदर नकवी, उपाध्‍यक्ष - धमेन्‍द्र मिश्रा, कोषाध्‍यक्ष - ओमबाबू मिश्रा, वरिष्‍ठ मंत्री - नीरज अवस्‍थी, मंत्री - सुनील साहू, मनोज यादव, ब्रजेश दीक्षित, अजय अग्निहोत्री, ओम चौहान, गौरी शंकर भट्ट, राजीव त्रिवेदी, विकास मोहन बाजपेई, विक्‍की रघुवंशी, मयंक शुक्‍ला, महेन्‍द्र कनौजिया, हरनारायण मिश्रा, मार्शल, श्रवण गुप्‍ता, शैलू गुप्‍ता, शुभम उपाध्‍याय, शशांक शुक्‍ला, मनोज शर्मा, इब्‍ने हसन जैदी, अमित, पवन अग्निहोत्री, राधवेन्‍द्र मिश्रा, शहनवाज, ब्रजेश अवस्‍थी, अखलाक अहमद, सूरज वर्मा, शिव कलवार- टुड्डू आदि पत्रकार मौजूद थे।