Breaking News

G7 की बैठक में दाऊद, हाफिज पर पाक को घेरेगा भारत

नई दिल्ली 20 जून 2015. भारत G-7 देशों की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि भारत G-7 की बैठक में दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद और लखवी पर पाकिस्तान को घेरेगा। भारत इन आतंकियों के खातों को सील करने की मांग पाकिस्तान से करेगा। ग्रुप-7 देशों की बैठक में भारत के एजेंडे पर आतंकवाद मुख्य रूप से रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक G7 की बैठक में भारत की ओर से दाऊद, हाफिज सईद और लखवी के खातों को सील करने की मांग होगी। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने आतंकियों और आतंकी संगठनों के बैंक अकाउंट, संपत्ति जब्त करने की मांग करेगा। भारत बैठक में 26/11 आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं जकीउर रहमान और हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के ढीले रवैये की भी शिकायत करेगा। गौरतलब है कि G-7 की बैठक 21-26 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया में होनी है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हम तीनों आतंकियों को लेकर बैठक में गंभीरता से मुद्दा उठाएंगे।

(IMNB)