Breaking News

देर से आएगा मानसून, बारिश भी सामान्य से कम - हर्षवर्धन

नई दिल्ली 2 जून 2015. मानसून अपने अनुमानित समय से और देरी से आ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि केरल में मानसून 5 जून तक पहुंचेगा। वहीं केद्रीय विज्ञान एवं तकनीक मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि इस साल बारिश भी सामान्य से 5 फीसद कम हो सकती है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक मानसून के देरी से आने और कम बारिश होने का ज्यादा असर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों पर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि इसका ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे प्रदेशों पर पड़ सकता है।
बता दें कि इससे पहले केरल में मानसून के तीन जून तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। अभी एक-दो दिन और चलेगा आंधी व बूंदाबांदी का दौर तपिश और लू के थपेड़ों की मार से निजात दिलाने वाली आंधी व बूंदाबांदी का दौर एक-दो दिन और चलेगा। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे और तेज हवाओं से गर्मी की तपिश से राहत मिली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश बिहार, में भी मौसम की नरमी से राहत मिली। आंधी से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिन का पारा नीचे आ गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी आंधी-बूंदाबांदी का यह दौर चलता रहेगा। इस दौरान मथुरा में सुबह रिमझिम और दिन में छाए बादलों ने तपिश से राहत दिलाई। अलीगढ़ में दोपहर दो बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम को तेज हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया। मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि महराजगंज जिले के बृजमनगंज बीआरसी परिसर में प्रशिक्षण के दौरान गर्मी से प्रशिक्षु शिक्षक प्रियंका बघेल बेहोश हो गई। गोरखपुर मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा इलाहाबाद में लू से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि कौशांबी में बिजली गिरने से बल्लहा निवासी धीरेंद्र (16) की मौत हो गई। उत्तराखंड में बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब में भी सोमवार को हिमपात हुआ। रुद्रप्रयाग समेत कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारें पड़ने से मौसम सुहावना हो गया। जम्मू-कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में भी बर्फबारी व बारिश हुई। त्राल, लाजूरा, बिजबेहाड़ा, अथवाजन में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से पारा नीचे चला गया। हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने बारिश-ओले की चेतावनी जारी की है। यहां सोमवार को भी हल्की बारिश हुई।

( IMNB)