Breaking News

कानपुर - डीएम ने किया औचक निरीक्षण, 5 ठेकेदारों को मिली चेतावनी

कानपुर 5 जून 2015. डीएम डा. रोशन जैकब ने शुक्रवार जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग के पास से विजय नगर चौराहे तक बनाए जा रहे नाला निर्माण कार्य का औचक  निरीक्षण  किया। उन्होंने अभी तक कुल 50 प्रतिशत ही कार्य होने की दशा में नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि यहां कुल कितने ठेकेदार है जिसपर बताया गया की इस 3 किलो मीटर के नाला निर्माण कार्य में 6 ठेकेदार लगाये गये हैं जिनमें से मौके पर केवल एक ही ठेकेदार कार्य करता मिला। इस पर जिलाधिकारी महोदया ने बाकी के 5 ठेकेदारों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।
डीएम ने जून अंत तक पुरे नाला निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर समाप्त कराने के कड़े निर्देश भी नगर निगम के अधिकारी को  दिए। उन्होंने अभी तक घनी आबादी वाले क्षेत्रो में कार्य न  शुरु होने पर नाराजगी  जाहिर करते हुए ठेकेदारों द्वारा जहां मिटटी खोदी जा चुकी है वहां बैरिकेटिंग की जगह मिट्टी  पहाड़ बने होने पर आज ही उठवाने के निर्देश दिए व कहा कि जहां पर नाला निर्माण कार्य पूरा हो चूका है वहां पर लेबलिंग कर जल निकासी का कार्य सुनिश्चित करवाए जायें। अभी तक नगर निगम द्वारा बिजली पोल को हटवाने की सूचना न दिए जाने की वजह से नाला निर्माण कार्य में बाधा आ रही है उसे तुरन्त हटवाने के कड़े निर्देश दिए ,साथ ही विजय नगर चौराहे में नाला निर्माण कार्य को जल्द खत्म कर रोड बनवाए जाने के कड़े निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने एसीएम व एसओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा की कालपी रोड के किनारे खडी प्राइवेट बसों के चालान करते हुए दोबारा उसी जगह बसें  खड़ी करने पर 151 में ड्राइवरों को जेल भेजे जाने व उनका ड्राइवर लाइसेंस रद करते हुए परमिट कैंसिल करने के निर्देश दिए व रोड के किनारे लेबाई बनाकर किसी भी बस को बीच में न खड़ा होने दे ।  जिलाधिकारी ने पनचक्की चौराहे में बनाई जा रही अंडरग्राउंड पार्किंग का भी जायजा लिया।

(महेश प्रताप सिंह)