Breaking News

जम्मू बंद में राजनाथ का विरोध, एम्स की मांग को लेकर चल रहा है प्रदर्शन

नई दिल्ली 27 मई 2015. आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) को जम्मू से कश्मीर में शिफ्ट किए जाने के विरोध में आज जम्मू बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को पैंथर्स पार्टी का भी समर्थन मिला हुआ है। वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आज जम्मू में कार्यक्रम है। उनके आगमन का स्थानीय दल और कोआर्डिनेशन कमेटी विरोध कर रहे हैं।
बंद और विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस के विभिन्न विंगों के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है। एम्स को जम्मू से कश्मीर शिफ्ट किए जाने के विरोध में कोआर्डिनेशन कमेटी ने आज जम्मू बंद बुलाया है। बंद के दौरान राजनाथ गौ बैक के नारे लग रहे हैं। कमेटी के लोग पूरे जम्मू शहर में घूम कर इस बंद को सफल बनाने में लगे हैं। जम्मू बंद को पैंथर्स पार्टी का भी समर्थन मिला है। पैंथर्स के लोग भी बंद को सफल बनाने के लिए लोगों को लामबंद करने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि जम्मू के अधिकारों के लिए लड़ी जाने वाली किसी भी लड़ाई में वे साथ हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जलाकर राजनाथ सिंह के आगमन पर विरोध जता रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जम्मू बंद का समर्थन किया है। उन्होंने बार एसोसिएशन की कोआर्डिनेशन कमेटी को समर्थन देते हुए जम्मू में एम्स की मांग को दोहराया। कांग्रेस ने भाजपा और पीडीपी की गठबंधन सरकार को नरम नीतियों से अलगाववादियों और देश विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित करने के आरोप लगाए हैं और कहा है कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को भूलकर भाजपा ने कुर्सी के आगे घुटने टेक दिए हैं। बता दें कि यह निर्णय जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक के दौरान लिया गया था। बैठक में सर्वसम्मति से इस बात पर भी सहमति बनी थी 27 मई को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू दौरे के दौरान विरोध स्वरूप बंद रखा जाएगा। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने इस बात की घोषणा की है कि एम्स को जम्मू में नहीं बल्कि कश्मीर में खोला जाएगा।

(IMNB)