Breaking News

7.5 तीव्रता के भूकंप से दहला पापुआ न्यू गिनी, सुनामी का अलर्ट

पोर्ट मोरस्बी 05 मई 2015. नेपाल में आए भूकंप के बाद दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी जियॉलजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक जानोमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। इससे पहले गुरुवार को रबाउल में आए भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गई थी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि भूकंप के 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। प्रशांत महासागर क्षेत्र के लिए सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी दी है कि तबाही मचाने वाले तूफान की आशंका है। भूकंप उत्तर पूर्वी पापुआ न्यू गिनी के कोकोपो शहर के करीब 130 किलोमीटर दक्षिण में 63 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था । भूकंप की तीव्रता पहले 7.5 और गहराई 10 किलोमीटर बताई गई थी । रबाउल शहर के एक होटेल मालिक ने बताया कि शहर में आए भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि स्वीमिंग पूल से पानी बाहर आ गया। इस क्षेत्र में आ रहे भूकंप के शक्तिशाली झटकों की ये ताजा कड़ी है।

(IMNB)