Breaking News

PM मोदी के एक साल - BJP करेगी देशभर में 250 रैलियां

नई दिल्ली 15 मई 2015. मोदी सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ को जनता के बीच मनाने का फैसला किया है। सूत्रों की मानें तो इस दौरान BJP की ओर से देशभर में 250 रैलियां की जाएंगी। इसमें सबसे बड़ी रैली को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। यह रैली 25 मई को करने की तैयारी है। बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की विशाल रैली की तैयारी है। इसमें सरकार के सभी सीनियर मंत्री शामिल होंगे। यह रैली कहां होगी, इस बारे में फैसला अभी नहीं हुआ है।
इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि गर्मी आदि मौसम के तमाम पहलुओं को देखते हुए जगह पर आखिरी फैसला होगा। सूत्रों के अनुसार, इतना तय है कि यह रैली दिल्ली से बाहर होगी। वाराणसी, मथुरा या बिहार के किसी इलाके में यह रैली होने के आसार हैं। 26 को देशभर में जनकल्याण पर्व अगले ही दिन यानी 26 मई को देशभर में सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ सांसद रैली कर सरकार की एक साल की उपलब्धि के बारे में बताएंगे। इसी दिन जन कल्याण पर्व मनाने का भी ऐलान किया गया है। पार्टी की मंशा है कि सरकार इस मौके का इस्तेमाल किसान और गरीब विरोधी होने के विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए करे। सरकार की ओर से 'संवाद' नाम से बुकलेट भी जारी की जाएगी, जिसमें अलग-अलग मंत्रालयों की एक साल की उपलब्धि की पूरी जानकारी होगी। लैंड बिल पर तीसरी बार आएगा अध्यादेश खबर यह भी है कि मोदी सरकार ने विवादित लैंड बिल पर तीसरी बार अध्यादेश लाने का मन बना लिया है। केरल में यह संकेत देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंदर सिंह ने कहा कि सरकार जल्द तीसरी बार लैंड बिल पर अध्यादेश लाएगी। इस बिल पर कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों का विरोध जारी है। विपक्ष के कड़े तेवर को देखते हुए सरकार ने बजट सत्र के दूसरे हिस्से में लोकसभा में पेश कर इसे संयुक्त समिति के पास भेज दिया है, जो एनडीए सरकार द्वारा लाए गए संशोधनों के विभिन्न पहलुओं पर विचार करेगी।

(IMNB)