Breaking News

कोलकाता - लोकल ट्रेन में बम ब्लास्ट, 25 यात्री जख्मी

कोलकाता 12 मई 2015. कोलकाता में एक लोकल ट्रेन में हुए धमाके में 25 लोगों के जख्मी होने की खबर है। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह ट्रेन सियालदह से कृष्णानगर जा रही थी। मंगलवार सुबह सियालदाह से निकलकर यह ट्रेन जिस वक्त बैरकपुर और टीटागढ़ रेलवे स्टेशन के बीच थी, तभी इसमें धमाका हो गया। घटना 3 बजकर 55 मिनट की है। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि धमाके से ठीक पहले यात्रियों की कुछ संदिग्धों के साथ कहासुनी हुई थी। पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि इसमें कुछ उपद्रवियों का हाथ हो सकता है।
माना जा रहा है कि आपसी कहानसुनी के बाद झगड़ा कर रहे लोगों में से किसी ने ट्रेन के कंपार्टमेंट नंबर 5 के अंदर देसी बम फेंक दिया। पुलिस ने इस आशंका से भी इनकार नहीं किया है कि ट्रेन से विस्फोटक सामग्री ले जाई जा रही थी। सभी घायलों को कोलकाता के आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। ट्रेन को बैरकपुर स्टेशन पर रोका गया है, जहां पर पुलिस, आरपीएफ और सीआईडी की बम स्क्वॉड ट्रेन की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि उन्होने धमाके के तुरंत बाद एक शख्स को ट्रेन से उतरते देखा था। सूत्रों का यह भी कहना है कि उसके पास हथियार भी था। यह सियालदाह से निकलने वाली पहली ट्रेन थी, जिस वजह से इस पर कम यात्री सवार थे। इसी वजह से नुकसान कम हुआ है। अगर यही धमाका बाद में होता तो हालात खराब हो सकते थे। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें एसएसकेएम हॉस्पिटल ट्रांसफर किया गया है। बाकी लोगों को सियालदह रेलवे हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

(IMNB)