Breaking News

कानपुर - बच्चों के मामूली विवाद में रावतपुर गांव में हुई गोलीबारी

कानपुर। अतिसंवेदनशील इलाका माने जाने वाले रावतपुर गांव में बच्चों के क्रिकेट मैच में हुई मामूली झड़प के चलते इलाके का माहौल बिगड़ गया और कुछ अराजकतत्वों ने क्षेत्र में फायरिंग कर दी। बवाल होने की जानकारी मिलने पर कल्यानपुर सीओ व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित रावतपुर गांव के मथुरा नगर इलाके में रहने वाले रिक्शा चालक का बेटा जानसन जनता नगर निवासी क्षेत्रीय दोस्त अंशु, रिंकू व अन्य साथियों के साथ मंगलवार को क्षेत्र में क्रिकेट खेल रहा था। मैच के दौरान विवाद होने पर अंशु व उसके साथियों ने जाॅनसन को पकड़ लिया और जमकर पीटने लगे। पिट रहे युवक ने लोगों से मदद की लगायी। और जाॅनसन को बचाने के लिए इलाकाई लोग इकटठा होने लगे। तभी अंशु व उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए इलाकाईयों पर पत्थरबाजी शुरु कर दिया। बवाल की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ इकटठा होने लगी। जिसमें कुछ अराजकतत्वों ने फायदा उठाते हुए फायरिंग कर दी। गोली-बम की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और लोग इधर से उधर भागने लगे। वहीं इलाके में लोगों ने अपनी दुकानें बन्द कर दी। पलभर में पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। क्षेत्रीय जनों ने बवाल की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कल्यानपुर सीओ पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसओ अजय प्रकाश श्रीवास्त व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पलक झपकते ही पुलिस ने इलाके को छावनी तब्दील कर दिया। सीओ मामले को लेकर पुलिस टीम के साथ्‍ा जांच में जुट गए।जानकारी यह मिली कि मैच में हुए बच्चों के आपसी झगड़े में जनता नगर में रहने वाले युवक अंशु व रिंकू ने रिक्शा चालक के बेटे जाॅनसन को पीटा है। सीओ ने बताया कि चार दिन पहले क्रिकेट मैच को लेकर इन बच्चों में लड़ाई हुई थी, इससे पहले यह लोग अच्छे मित्र थे। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि कोई गोली बम नहीं चला है। बल्कि दीपावली का पटाखा बजाया गया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।