Breaking News

इंडोनेशिया - आठ ड्रग तस्करों को फायरिंग दस्ते ने मारी गोली

जकार्ता 29 अप्रैल 2015. अंतरराष्ट्रीय आपत्तियों को दरकिनार करते हुए इंडोनेशिया ने बुधवार को ड्रग तस्करी में शामिल आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया । इनमें इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और नाइजीरिया के नागरिक शामिल थे। ड्रग तस्करी के आरोप में नौ लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी, जिसमें से फिलिपीन्स की 30 वर्षीय महिला को आखिरी मिनट में मनीला सरकार के आग्रह के बाद छोड़ दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को गोली मारे जाने पर 'विरोध स्वरूप' अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के इन दो नागरिकों को 'बाली 9' नाम से कुख्यात गिरोह के अहम सदस्यों के रूप में जाना जाता था। रॉयटर्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के साथ ही नाइजीरिया के चार तथा ब्राजील और इंडोनेशिया के एक नागरिक को भी सजा दी गई। इन सभी को 12 नकाबपोश जल्लादों ने गोली मारी। हालांकि इनमें से केवल 3 की बंदूक में ही जिंदा कारतूस थे। ऐसा गोली मारने वालों की पहचान को गुप्त रखने के उद्देश्य से किया गया। जकार्ता पोस्ट ने अटॉर्नी जर्नल ऑफिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दोषियों को सजा दे दी गई है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक, अटॉर्नी जर्नल के प्रवक्ता ने बताया कि आठों को स्थानीय समयानुसार सुबह 12:35 को गोली मारी गई और 27 मिनट बाद उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई। 

(IMNB)