Breaking News

नक्सल समस्या पूरे देश की समस्या है - मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

कोरबा 22 अप्रैल 2015. लोक सुराज अभियान में शामिल होने कोरबा पहुंचे सीएम डॉ.रमन सिंह ने कलेक्टरेट स्थित सभा कक्ष में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश में बढ़ते नक्सलवाद पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नक्सल समस्या सिर्फ छत्तीसगढ़ की समस्या नहीं है, बल्कि ये पूरे देश कि समस्या है और हमारे जवानों के हौसले बुलंद है. ये लड़ाई हम ही जितेंगे.
सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी मनमोहन सिंह और तत्कालीन गृहमंत्री पी.चिदंबरम से अच्छी मित्रता थी. उन्‍होंने कहा कि मैं मनमोहन सिंह की ज्यादा शिकायत नहीं करता था और वे शिकायत करने लायक भी नहीं थे. उन्होंने लोक सुराज अभियान की समीक्षा बैठक भी की. वही कोरबा पहुंचे मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाके में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। और लोगों को होने वाली परेशानियों के समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। प्रदेश में चल रही पीडीएस योजना की एक बार फिर तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की 98 प्रतिशत जनता संतुष्ट है. कार्य में लापरवाही बरतने वाले पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता एच.के. श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया। डॉ.सिंह ने कहा कि प्रदेश में कौशल उन्नयन को राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है जिससे बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गर्मी को देखते हुये क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें. यदि नल-जल योजना के कनेक्शन कटे हैं तो उसे तत्काल जुड़वायें ताकि ग्रामवासियों को पेयजल के लिये किसी तरह की दिक्कत न हो. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के तहत  मुंगेली, बिलासपुर एवं कोरबा जिले के भ्रमण के पश्चात कोरबा में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये.

(IMNB)