Breaking News

दिल्‍ली - बच्चों के सामने पिता की पीट-पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात हुए घटनाक्रम में बाइक सवार की मौत के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है, ताकि बाकि आरोपियों को भी पता लगाया जा सके। दरअसल रविवार की रात मामूली टक्‍कर लगने में हुये विवाद के चलते एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।
शाहनवाज अपने 2 बच्चों के साथ बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक तुर्कमान गेट पर पहुंची, तभी शाहनवाज की बाइक एक आई-20 कार से टकरा गई। कार में करीब 3-4 लोग सवार थे। टक्कर के बाद दोनों ओर से काफी कहासुनी हुई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि कार सवार कार से बाहर निकले और शाहनवाज को पीटने लगे। आस पास के लोगों के बीच बचाव के बाद कार सवार वहां से भाग निकले। जिसके बाद घायल शाहनवाज को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव जैसा माहौल उत्पन हो गया। इलाके के लोगों ने तुर्कमान गेट पर जम कर हंगामा किया। जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। घटना के दौरान शाहनवाज का दस वर्षीय बेटा भी उसके साथ था। उसने बताया कि बाइक के सैलेंसर का थोड़ा सा हिस्सा कार से टच हो जाने पर वे लोग उसके पिता को पीटने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप है की घटना स्थल के पास पुलिस चौकी भी थी लेकिन पुलिस वालों ने इस वारदात को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

(IMNB)