Breaking News

सानिया मिर्जा ने कैरियर का 25वां युगल खिताब जीता

मियामी। सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ स्वप्निल शुरुआत जारी रखते हुए रविवार को यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता जो उनके करियर का 25वां डब्ल्यूटीए युगल खिताब है। सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने खराब शुरूआत से उबरकर एकटेरिना मकारोवा और इलेना वेसनिना की दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी को 7-5, 6-1 से पराजित किया।
सानिया और हिंगिस पहले सेट में एक समय 2-5 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार आठ गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया। इन दोनों ने इंडियन वेल्स के रूप में साथ में पहला खिताब भी रूस की इसी जोड़ी को हराकर जीता था। सानिया और हिंगिस की यह स्वप्निल शुरुआत है क्योंकि उन्होंने जब से जोड़ी बनायी है तब से एक भी सेट नहीं गंवाया है। सानिया ने मैच के बाद कहा कि हम एक दूसरे से यही कहने की कोशिश करते हैं कि संघर्ष का लुत्फ उठाओ। पिछले सप्ताह हमारे लिये सब कुछ आसान रहा। हमने एक सेट में चार से अधिक गेम नहीं गंवाये। यहां हम पीछे चल रहे थे और हम थोड़ा सा सहम गये थे। यह इस तरह से था कि ‘ओ माई गॉड, हम अच्छा नहीं खेल रहे हैं। हमें अभी तक इसकी आदत नहीं थी। हिंगिस ने जीत का श्रेय मैच के दौरान सानिया के पिता इमरान मिर्जा से मिले टिप्स को दिया। उन्होंने सानिया से कहा कि आज वास्तव में कोचिंग ने पूरा पासा पलटा। आपके पापा कोर्ट पर आये। सबसे अहम बात यह रही कि हमने किसी भी यह समय यह सोचना बंद नहीं किया कि हमारी जोड़ी सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके हमें 5-2 से पीछे कर दिया था। अपने करियर का 43वां युगल खिताब जीतने वाली हिंगिस ने कहा कि हमने इसके बाद मैच में बने रहने और मौके तलाशने पर ध्यान दिया। हमने पिछले सप्ताह की तरह प्रत्येक अंक पर ध्यान देकर मजबूती हासिल की। इस जीत से सानिया और हिंगिस रोड टु सिंगापुर युगल तालिका में नौवें से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगी। जहां तक व्यक्तिगत युगल रैंकिंग का सवाल है तो सानिया विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने से केवल 145 अंक पीछे है।

(IMNB)