Breaking News

सिर्फ एक दिन में बिके 11 लाख टिकट

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु के एडवांस रेल टिकट बुकिंग की अवधि बढ़ाकर 4 महीने करने का असर पहले ही दिन दिखा। नियम के लागू होने के बाद बुधवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लोग टूट पड़े। जहां आम दिनों में औसत 5 लाख टिकट ऑनलाइन बुक होते थे, इस नियम के लागू होने के पहले दिन यानी बुधवार को 11 लाख टिकट ऑनलाइन बिके।
सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक के बढ़ने को लेकर है जिसके कारण आईआरसीटीसी का सर्वर दिन में कई बार ठप पड़ गया। सीनियर आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि बुधवार उनके लिए काफी बिजी दिन रहा। इस तरह की समस्या को देखते हुए कुछ लोगों का कहना है कि इससे आम लोगों का कम और दलालों का ज्यादा फायदा होगा। नाम न छापने की शर्त पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रैवल एजेंट ने बताया, 'बुकिंग टिकट के लिए विंडो बढ़ाने के निर्णय से दक्षिण की तरफ जाने वाले लोगों की तो फायदा होगा क्योंकि वहां के लिए भीड़-भाड़ ज्यादा नहीं होती है लेकिन पूर्व की तरफ यात्रा करने वालों को दलालों के चंगुल में फंसने की संभावना है। जहां ऑनलाइन टिकट दिन के अंत तक 11 लाख बिके थे वहीं काउंटर से भी कई लाख टिकट बिके लेकिन उसका डेटा अभी उपलब्ध नहीं है। 4 महीने पहले अडवांस टिकट बुक करने का नियम बुधवार से शुरू हुआ, इससे पहले दो महीने पहले टिकट बुक करने की सुविधा थी। इस सुविधा की शुरुआत होने से गर्मी छुट्टी बिताने की योजना बनाने वाले लोगों की काफी सहूलियत होगी। स्कूलों में गर्मी छुट्टी पड़ने के बाद मई के महीने में दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़भाड़ देखी जाती है। मंगलवार तक तो पैसेंजर सिर्फ 60 दिन के अंदर के लिए ही टिकट बुक करा सकते थे, लेकिन अब इस नियम में बदलाव होने से लोगों को थोड़ी सहूलियत होगी।

(IMNB)