Breaking News

करप्शन से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ला रही है 'स्टिंग' ऐप

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप लाने जा रही है, जिसकी मदद से 'स्टिंग' किया जा सकेगा। रिश्वतखोरी और अन्य तरह के भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के लिए लाए जा रहे इस ऐप की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स चुपके से विडियो और ऑडियो रेकॉर्ड करके उसे सुरक्षित सर्वर में भेज सकेंगे।
सूत्रों के मुताबिक सरकार जो ऐप तैयार कर रही है, उसमें सामने वाले शख्स को बताए बिना उसकी आवाज और वीडियो रेकॉर्ड किया जा सकेगा। जैसे ही यूजर इस ऐप की मदद से रेकॉर्डिंग शुरू करेगा, स्मार्टफोन की स्क्रीन डार्क हो जाएगी। इससे ऐसा लगेगा कि फोन स्विच ऑफ है। इस ऐप की खासियत यह होगी कि इससे न सिर्फ स्टिंग किया जा सकेगा, बल्कि रेकॉर्डिंग को एक सुरक्षित सर्वर में पहुंचाया जा सकेगा। यानी स्टिंग के बीच में ही अगर स्मार्टफोन टूट जाता है, तब तक रेकॉर्ड हुआ डेटा या क्लिप सर्वर में पहुंच चुकी होगी। बताया जा रहा है कि इंटरनेट से जुड़े स्मार्टफोन्स में यह सुविधा होगी कि यह ऐप सीधे सरकार के सिक्यॉर्ड सर्वर से जुड़ जाएगा। जो भी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड होगा, वह सरकार के सर्वर में सीधे पहुंच जाएगा। इसके बाद सरकार इस डेटा की मदद से आगे की जांच करेगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि सत्ता में आने के बाद वह करप्शन के खिलाफ और महिला सुरक्षा के लिए स्पेशल ऐप लाएगी। बताया जा रहा है कि यह स्टिंग वाला ऐप एक महीने के अंदर लॉन्च किया जा सकता है।

(IMNB)