Breaking News

कोर्ट का सलमान के खिलाफ एफआईआर का आदेश

मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। 2002 के हिट-रन मामले में कानूनी कार्रवाई का सामने कर रहे सलमान के खिलाफ अब एक अन्य मामले में भी एफआईआर दर्ज होगी। पिछले साल मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में एक ऐक्टिविस्ट के साथ गाली-गलौज करने के मामले में मुंबई की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
सलमान के साथ-साथ उनके बॉडीगार्ड पर भी एफआईआर करने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में एयरपोर्ट पुलिस को निर्देश दिया है कि वह सलमान खान के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज करें। शिकायत करने वाले ऐक्टिविस्ट रविंद्र दिवेदी के मुताबिक, सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड ने पिछले साल चार नवंबर को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर धमकाया था। तीनों ही लोग जेट एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली जा रहे थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि झगड़े की असल वजह क्या थी। दिवेदी की शिकायत के मुताबिक, फ्लाइट में सलमान ने उनके साथ गाली-गलौज की और उनके बॉडीगार्ड ने कई जरूरी कागजात उनसे छीन लिए। दिवेदी का दावा है कि जो कागजात सलमान के बॉडीगार्ड ने उनसे छीने वह वरिष्ठ बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत से जुड़े कई राज खोल सकते हैं। मुंडे की पिछले साल 3 जून को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। दिवेदी का कहना है कि उन्होंने इस घटना के बाद सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। फिर आखिरकार उन्‍होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

(IMNB)