Breaking News

टोरंटो में नमो-नमो, पीएम बोले - सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान

टोरंटो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में आज टोरंटो पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। टोरंटो में पीएम नरेंद्र मोदी का भारतीयों के बीच भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। पीएम मोदी ने कनाडा में हुए अपने स्वागत का शुक्रिया अदा करते हुए कनाडा के पीएम और वहां के लोगों को धन्यवाद दिया। यहां पर पीएम मोदी के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने वहां पर ''चक दे इंडिया'' गीत को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
पीएम मोदी ने रिको कोलीजियम में आयोजित इस समारोह में आए 10 हजार से अधिक भारतीय मूल के लोगों का पंजाबी में अभिवादन किया और गुजराती में 'केम छो' भी बोले। हिंदी में दिए गए अपने संबोधन में उन्होंने कहा हमारे देश में विश्वास का नया माहौल है, हम कहते हैं जन गण मन अधिनायक जिसका मतलब जन मन बदला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के सामने मौजूद सभी समस्याओं का समाधान विकास है। उन्होंने कहा कि देश के पास वह सभी क्षमताएं हैं जिनकी उसे जरूरत है, अब सिर्फ अवसरों की आवश्यकता है। जब नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करने पहुंचे तो एक बार फिर पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हुए अपने स्वागत का शु्क्रिया अदा करते हुए कनाडा के पीएम और वहां के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये मेरा सम्मान नहीं बल्कि ये भारत के सवा सौ करोड़ लोगों का सम्मान है। पीएम मोदी ने कहा कि कनाडा में रहने वाले भारतीयों के कारण ही ये सम्मान मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि कनाडा में रहने वाले भारतीयों ने अपनी सफलता के माध्यम से भारत को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भारत में उनके सत्ता संभालने के बाद करीब 10 माह में विश्वास का एक नया माहौल बना है। उन्होंने कहा कि जिनको गंदगी करनी थी, गंदगी कर के चले गए, हम सफाई करके जाएंगे। मोदी ने युवाओं को अपनी शक्ति बताते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी निधि उसके युवा हैं और उनका लक्ष्य उन्हें रोजगार सृजित करने वालों के रूप में देखना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 80 करोड़ की युवा आबादी, 80 करोड़ सपने, 160 करोड़ मजबूत हाथ। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन स्किल इंडिया है न कि स्कैम इंडिया। कनाडा और उसके प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने जो उत्साह और प्यार दिखाया, उसके लिए मोदी ने उनका धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बहुत लंबे एवं उपयोगी होंगे। मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तभी से कनाडा के साथ काम करने का मेरा अनुभव हमेशा अच्छा रहा है। कनाडा ने 2003 में गुजरात के साथ काम किया था।

(IMNB)