Breaking News

मोदी-सोनिया के नाम से बनवा लिये फर्जी राशन कार्ड

मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम के फर्जी राशन कार्ड बनाए गए। इन राष्ट्रीय शख्सियतों के अलावा, महाराष्ट्र के सैकड़ों बड़े नेताओं के नाम पर दुकानों से राशन लिया गया। माना जा रहा है कि यह अनाज बाद में खुले बाजार में बेच दिया गया। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता पांडुरंग फुंडकर ने बुधवार को इस महाघोटाले की परतें विधान परिषद सदन में खोलीं।
उन्होंने खेद व्यक्त किया है कि जानी-मानी हस्तियों के नाम पर होने वाले गोरखधंधे की जानकारी दबाई जा रही है। बार-बार मांगने पर इसका विवरण जनप्रतिनिधियों को तक मुहैया नहीं किया जा रहा। बोगस राशन कार्ड में दर्ज ब्योरे को सही माना जाए तो 60 वर्ष उम्र के नरेंद्र दामोदर दास मोदी खामगांव शहर के शिवाजी बेस बस्ती में रहते हैं। इनकी सालाना आमदनी केवल 30 हजार रुपए है। सोनिया राजीव गांधी भी खामगांव शहर की सज्जनपुरी बस्ती की निवासी है। नरेंद्र मोदी की तरह इनकी उम्र भी 60 वर्ष बताई गई है, लेकिन सालाना आमदनी मामूली तौर पर कुछ ज्यादा, 35 हजार रुपए हैं। मंत्री गिरीश महाजन, विधानसभा और विधानपरिषद के विपक्ष के नेताओं समेत महाराष्ट्र के सैकड़ों राजनेताओं के नाम पर इसी तरह के फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं। फुंडकर ने बताया कि इन सभी राशन कार्डों पर बाकायदा चावल, गेंहू, दाल जैसी चीजें जारी की गई हैं। उनका आरोप है कि करोड़ों रुपए के इस घपले में सरकारी अधिकारी भी मिले हुए हैं। खामगांव के तहसीलदार कार्यालय से इस घोटाले को सर्पोट मिली हुई है।

(IMNB)