Breaking News

मलेशिया ओपन - सेमीफाइनल में हार के साथ साइना ने गंवाई नंबर एक रैंकिंग

कुआलालम्पुर। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल को 5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले मलयेशिया ओपन सीरीज के सेमीफाइनल में चीन की ली जुइरेई से हार का सामना करना पड़ा। ​इस हार के साथ ही साइना नेहवाल ने दुनिया की नंबर एक पोजिशन गंवा दी है। अब ली जुरेई दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं।
जुरेई के अब 80,764 अंक पॉइंट्स हो गए हैं जबकि साइना 80,191 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं पिछले हफ्ते इंडियन ओपन सुपर सीरीज में जीत के साथ ही साइना नेहवाल पहली बार दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी थी, हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्हें इसी गुरुवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी घोषित किया गया था। लेकिन जुइरेई ने महज 2 दिनों में ही उनसे यह तमगा छीन लिया। पिछले 11 मैचों में जुइरेई की साइना के खिलाफ यह नौवीं जीत है। मलयेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचने पर साइना को 81,841 पॉइंट्स मिलते और यह टूर्नमेंट जीतने पर उनके रैंकिंग पॉइंट्स 83,491 हो जाते और वह नंबर एक रैंकिंग पर बरकरार रहतीं। साइना को शनिवार को खेल गए सेमीफाइनल मुकाबले में जुइरेई ने एक कड़े संघर्ष वाले मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी को 13-21, 21-17, 22-20 से हराया। एक घंटे और 7 मिनट तक चले इस मुकाबले में दुनिया की इन दो टॉप खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहला सेट साइना नेहवाल ने 13-21 से अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में मौजूदा ओलिंपिक चैम्पियन जुइरेई ने जोरदार वापसी करते हुए 21-17 से सेट अपने नाम कर लिया। तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष देखने को मिला कई बार मुकाबला बराबरी पर आने के बाद एक समय स्कोर 18-18 हो गया था लेकिन आखिर में जुइरेई ने सेट 22-20 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली। क्वॉर्टर फाइनल में साइना ने विश्व की 15वीं वरीय चीनी खिलाड़ी सुन यू को 21-11, 18-21, 21-17 से हराया था। 

(IMNB)