Breaking News

तसलीमा नसरीन और मेहर तरार में ट्विटर पर तकरार

नई दिल्ली। बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ट्विटर पर भिड़ गईं । नसरीन ने पुराना विडियो शेयर करते हुए पाक सैनिकों पर बांग्लादेश युद्ध के दौरान 30 लाख लोगों की हत्या और 2 लाख महिलाओं से रेप का आरोप लगाया। तरार ने इस पर आपत्ति जताते हुए कई ट्वीट्स किए।
नसरीन ने भी एक ट्वीट में कहा, 'मैंने पाकिस्तानी सेना के बारे में पोस्ट क्या कर दिया, मेहर तरार जहर उगलने लगीं।' यह सिलसिला दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या तक गया और नसरीन ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की। मेहर तरार ने अपने ट्वीट में कहा, 'तसलीमा नसरीन अपने आप को समझती क्या हैं? क्या यही थिंकर, उदारवादी और खुले विचारों वाली तसलीमा नसरीन हैं?' इसके जवाब में तसलीमा ने कहा, 'मेहर ने सुनंदा पुष्कर को भला-बुरा कहा और अगले दिन उनकी हत्या हो गई। मेहर ने आज मुझे भला-बुरा कहा, कल मैं भी मारी जा सकती हूं।'

(IMNB)