Breaking News

भूकंप अपडेट - नेपाल में फंसे भारतीयों की हालत भयावह

नई दिल्ली 27 अप्रैल 2015. नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 3200 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। भारत की ओर से नेपाल को तो मदद दी ही जा रही है साथ ही वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की भी कोशिशें हो रही हैं। अभी तक करीब 2000 भारतीयों को निकाला जा चुका है लेकिन असल स्थिति काफी भयावह है। वहां फंसे लोगों के मुताबिक अभी भी हजारों भारतीय नेपाल में फंसे हुए हैं।
काठमांडू में फंसी एक भारतीय तनिष्का बनर्जी से वॉट्सऐप हुई बातचीत से पता चला कि ये लोग काफी मुश्किल हालात में हैं। अब तक भारतीय अधिकारियों की ओर से कोई मदद इन तक नहीं पहुंची है। बनर्जी जब मदद के लिए भारतीय दूतावास पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि 40 हजार से ज्यादा भारतीय मदद का इंतजार कर रहे हैं और उन्‍हें फिलहाल इंतजार ही करना होगा। उन्हें वेटिंग नंबर 2500 दिया गया है। तनिष्का बनर्जी एयरपोर्ट से दो किलोमीटर दूर होटेल कल्प वृक्ष में हैं। उनके साथ वहां 35 भारतीय हैं। वे पिछले तीन दिन से खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। अभी तक उनका अासनसोल में रहने वाले अपने परिवार या दिल्ली में रहने वाले अपने दोस्तों से भी संपर्क नहीं हो पाया है। तनिष्का बताती हैं कि ऐसे बहुत से भारतीय हैं जिन तक खाना या पानी भी नहीं पहुंच पाया है।

(IMNB)