Breaking News

जेठमलानी का आरोप - वित्‍तमंत्री नहीं चाहते वापस आए कालाधन

नई दिल्ली 21 अप्रैल 2015. सुप्रीम कोर्ट की ओर से कालेधन को लेकर गठित एसआईटी के साथ की गई सख्ती के बीच वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने भी मोदी के करीबी और सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दमदार हमले किए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि वित्त मंत्री काला धन लाने को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि मैं जर्मनी भी गया था। वहां मुझे जानकारी मिली कि सरकार कालाधन लाने को लेकर किसी भी तरह का प्रयाास नहीं कर रही है।
इससे पहले, कालेधन पर केंद्र द्वारा गठित एसआईटी को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह अपनी रिपोर्ट 12 मई को ही पेश करे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद एसआईटी ने अभी तक रिपोर्ट दाखिल नहीं किया है। मंगलवार को एसआईटी की ओर से पेश होकर सोली सोराब जी ने और एक महीने की मोहलत मांगी जिस पर कोर्ट ने इन्कार कर दिया, हालांकि बाद में उन्हें 12 मई तक की मोहलत दे दी गई। मोदी सरकार ने शासन में आने के बाद सबसे पहला फैसला कालेधन को लेकर एसआईटी के गठन का किया था।

(IMNB)