Breaking News

योगी आदित्यनाथ चलायेंगे गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने का अभियान

नई दिल्ली। घर वापसी अभियान को लेकर अपने बयानों से हाल ही में विवादों में रहे योगी आदित्यनाथ ने अब गाय को 'राष्ट्रमाता' घोषित करने का अभियान शुरू किया है। भाजपा सांसद आदित्यनाथ का कहना है कि उनकी यह मांग प्रत्येक भारतीय की भावनाओं को प्रतिबिंबित करती है। योगी के नेतृत्व वाले संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने इस अभियान के तहत अलीगढ़ में लोगों का समर्थन जुटाने के लिए उन्हें मिस्ड कॉल के जरिये मुहिम का सदस्य बनाने का कैंपेन लांच किया है।
योगी ने कहा कि गौवंश के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है। गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देना बेहद अहम है। भारत की सनातन परंपरा में गाय को सम्मानित स्थान प्राप्त है। गौवंश हिंदू धर्म की रीढ़ के समान है क्योंकि यह कृषि संबंधी अर्थव्यवस्था को टिकाऊ बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाता है। भाजपा सांसद ने कहा कि गाय को पूरी दुनिया में यह दर्जा दिलाना संभव नहीं लेकिन हम चाहते हैं कि कम से कम भारत में यह संभव हो। मिस्ड कॉल कैंपेन को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर आदित्यनाथ ने कहा कि हमने आम लोगों के लिए यह अभियान चलाया है, काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा जारी किए गए नंबर 07533007511 पर डायल करके लोग अपना समर्थन जता रहे हैं।

(IMNB)