Breaking News

कानपुर - सफल रहा एसएसपी का अभियान, पुलिस के हत्थे चढे़ शातिर लुटेरे

कानपुर। शहर में अपराधियों के खिलाफ एसएसपी शलभ माथुर द्वारा चलाये गये अभियान में पुलिस को एक और सफलता तब हासिल हुई जब लूटपाट करने वाला बडे गिरोह को पकड लिया गया। जिले में लुटेरों के बुलन्‍द हौंसले को तोड़ने के लिये पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।
(लुटेरों से बरामद सामान)
बताते चले कि हफ्ते भर पहले ही लालबंगले के दुलारे ज्वैलर्स के पास राजेश कुमार वर्मा की माता जी मंदिर से घर आ रही थी, तभी लूटेरों ने इनके गले की सोने की चेन लूट ली थी और मोटरसाइकिल से फरार हो गये थे। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।पुलिस को कल रात में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि  लुटेरे नेशनल हाईवे के पास मौजूद हैं। तभी चकेरी पुलिस एसओ कमल यादव तुरन्त हरकत में आये व मुठभेड के दौरान दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया व लुटेरों के पास से सोने की चेन ,देशी तमन्चे व कारतूस और विभिन्न लूटों के 14,630 रू बरामद किये। पकड़े गये लुटेरे कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे । पकडे गये इन अभियुक्तों के नाम चंद्रशेखर राजपूत, महेंद्र राजपूत व आकाश सोनी हैं। अभियुक्तों ने कृष्णानगर में इलेक्ट्रानिक्स शोरूम के मालिक विजय के साथ भी लूटपाट की थी।