Breaking News

वाराणसी - आंकड़ों की खूब बाज़ीगरी दिखा गये मंत्री जी

वाराणसी। देश में पर्यटन को बढावा देने के लिये पर्यटन स्थलों को पांच सर्किट बनाकर ५०० करोड़ की योजना के तहत विश्व धरोहर बनाने के लिए कार्यक्रम तैयार है, इसके अतिरिक्त चार शहरों मेे वीज़ा आन अराइवल शुरू किया गया है। जिससे अब तक ८२ हज़ार पर्यटक भारत आ चुके हैं, वाराणसी की प्रगती के लिए एक टास्क फोर्स योजना बनायी जाएगी जो तीन महीने में वाराणसी के घाटों का कायाकल्प कर देगी।
उपरोक्त बातें आज वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता में केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री डा. महेश शर्मा ने कही। उन्होंने स्वीकार किया कि विगत नौ माह से केवल वादे हुए हैं परन्तु अब एक्शन का समय आ चुका है। हम मार्केटिंग के माध्यम से पर्यटन को बढावा देगें, इसके अतिरिक्त वाराणसी में घाटों के रखरखाव हेतु एक टास्क फोर्स बनाएगें जिसमें सरकारी आधिकारियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी रहेगी। वाराणसी के उत्थान व गंगा निर्मलीकरण की बातें करने वाले मंत्री महोदय ने आंकडों की बाजीगरी तो खूब दिखाई, मगर जब उनसे इस संवाददाता द्वारा वाराणसी के कुण्डों की दुर्दशा पर प्रश्न पूछा गया तो मेयर महोदय के साथ बैठे मंत्री जी जवाब देने के बजाए प्रश्न ही घुमा गये। 

(तारिक आज़मी)